अनमोल वचन

* अकसर महान बनने की चाहत में लोग इनसान बनना भूल जाते हैं।

* गलती उसी से होती है जो मेहनत से काम करता है, निकम्मों की जिंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में खत्म हो जाती हैं।

* देखने का नजरिया सही होना चाहिए, ठीक वैसे ही जैसे स्कूल की पहली घंटी से नफरत होती है पर वही घंटी जब दिन की आखिरी हो तो सबसे प्यारी लगती है।

* जीत हमारे जीवन में प्रसन्नता लाती है और हार हमारे जीवन में समझदारी लाती है।

* थकान कभी भी काम के कारण नहीं लगती, बल्कि चिंता, निराशा, भय और असंतोष के कारण होती है।