अफगानिस्तान में तालिबान हमले 61 की जान गई

काबुल — अफगानिस्तान के पकतिया प्रांत की राजधानी गारदेज के पुलिस मुख्यालय पर मंगलवार को हुए आत्मघाती कार हमले और बंदूकधारियों की गोलीबारी में पुलिस प्रमुख समेत कम से कम 33 लोग मारे गए और 160  घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। यह हमला गारदेज में मुख्यालय से सटे पुलिस प्रशिक्षण केंद्र को निशाना बनाकर किया गया। एक दूसरी घटना में आतंकवादियों ने निकटवर्ती  गजनी प्रांत में एक जिला केंद्र पर हमला किया। आतंकियों ने प्रांतीय  गवर्नर कार्यालय के पास विस्फोटकों से भरे बख्तरबंद वाहनों में धमाका कर दिया। गजनी हमले में कम से कम 15  सुरक्षाकर्मी मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए तथा इसके अलावा 13 नागरिक भी मारे गए।