अब 16 तक न्यायिक हिरासत में पांच आरोपी

शिमला  – कोटखाई गैंगरेप-मर्डर मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया। सभी आरोपियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया गया। अदालत द्वारा इनकी न्यायकि हिरासत की अवधि 16 अक्तूबर बढ़ा दी गई है।  छात्रा गैंगरेप व मर्डर मामले में पुलिस ने 13 जुलाईर् को एक स्थानीय युवक सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया था। हालांकि इनमें से एक आरोपी सूरज की कोटखाई थाना में 18 जुलाई की रात को हत्या कर दी गई थी। इस तरह अब पांच आरोपी इस मामले में अभी कंडा जेल में हैं। सोमवार को इनको अदालत में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। उल्लेखनीय है कि कोटखाई के हलाइला के तांदी जंगल में दसवीं की एक छात्रा का शव छह जुलाई को बरामद किया गया था। सोमवार को भी सीबीआई ने कई लोगों से पूछताछ की है। माना जा रहा है कि सीबीआई इस मामले में जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है।