इराक के लिए वरदान बन रहा फोर्टिस

मोहाली में कई लोगों के सफल आप्रेशन कर नया जीवन देने में निभा रहा अहम भूमिका

मोहाली— एक दोस्त की सिफारिश के आधार पर एक इराकी रोगी हैदर ने फोर्टिस, मोहाली में आने का फैसला किया और साल 2014 में कूल्हों के जोड़ का एवेस्कुलर नेक्रोसिस का आप्रेशन सफलतापूर्वक करवाया। हाल ही में हैदर, फोर्टिस अस्पताल मोहाली में वापिस लौटे और इस बार उनकी मां  फातिमा भी साथ थी। वे बीते काफी समय से घुटनों के जोड़ों में गठिया से परेशान थीं और चल फिर भी नहीं पाती थीं। हालांकि हैदर चाहता था कि उनकी मां के दोनों घुटनों को बदल दिया जाएं, लेकिन उसने याद करते हुए बताया कि डा. हरसिमरन सिंह, डायरेक्टर, ऑर्थोपेडिक्स, फोर्टिस मोहाली ने उन्हें सलाह दी थी कि सुरक्षित घुटने के साथ कुछ करने की जरूरत नहीं है। इसके बाद एक घुटना बदले जाने के बाद ही फातिमा अब फिर से अपने पैरों पर चलने-फिरने लगी हैं। फातिमा ने कहा कि अब मुझे कोई दर्द नहीं है। ईराक में हम सभी इन अनुभवी डाक्टर महोदय के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं जो कि मरीजों का इलाज घर के एक सदस्य की तरह करते हैं। इसके साथ ही वे ये सुनिश्चित करते हैं कि सर्जरी के दौरान मरीज को कोई दर्द नहीं हो। फातिमा ने घर वापस लौटने के बाद अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को भारत में हासिल अनुभव के बारे में बताया। उसके बाद करबला, ईराक निवासी 32 वर्षीय घरेलू महिला  नबा इस्माइल, जो कि दो बच्चों की मां हैं, ने अस्पताल जाने का फैसला किया। नबा एक गंभीर रोग से पीडि़त थीं और ईराक में उनका कंसल्टिंग डाक्टर उनकी इस हालत में सर्जरी नहीं करना चाहता था। उनके कूल्हों के क्षेत्र में एक साफ्ट ट्यूमर था और डाक्टर ने उनको बताया कि इसकी सर्जरी खतरनाक हो सकती है। फोर्टिस में उनके परामर्श के दौरान, एक एमआरआई किया गया था और उन्हें पिगमेंटेड विलोनोड्युलर सिनोवाइटिस करवाने की सलाह दी। सर्जरी का फैसला हुआ और सर्जरी के बाद सॉफ्ट ट्यूमर को हटा दिया गया और कूल्हों को पूरी तरह से बदल दिया गया। नबा को दुख था कि अपनी बीमारी के कारण वह अपने बच्चों की उचित देखभाल नहीं कर पाती थी। अपनी हिप सर्जरी के बाद उसने कहा कि मैं इस अमूल्य सुझाव देने के लिए फातिमा की धन्यवादी हूं। सर्जरी के बाद अब मेरे बच्चे को अपनी उर्जावान और उनके सभी काम करने वाली मां वापस मिल जाएगी। मैं खुश हूं कि डा. हरसिमरन, जिनका नाम अब ईराक के कई शहरों में नाम है।