एक किलोग्राम चरस संग दबोचे दो तस्कर

चंबा —  तीसा मुख्य मार्ग पर पुलिस की एसआईयू टीम ने गुरुवार तडके कोटी चौक के पास नाकाबंदी दौरान एक किलोग्राम चरस सहित दो तस्करों को दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चरस तस्करों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। पुलिस चरस तस्करों से पूछताछ जारी रखे हुए हैं। चरस तस्करों को पुलिस रिमांड पर लेने हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एसआईयू सैल की टीम ने कोटी चौक के पास नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से पैदल गुजर रहे सुरिंद्र वासी गांव मियोटी और पवन कुमार उर्फ  अमन वासी गांव डिंडयाली पीओ भडेला तहसील सलूणी पुलिस टीम को देखकर घबराकर मौके से भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस को पवन व सुरिंद्र की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर तुरंत पीछा कर धर दबोचा। पुलिस ने शक के आधार पर दोनों की तलाशी लेने पर कब्जे से एक किलोग्राम चरस की खेप बरामद की। पुलिस ने सुरिंद्र व पवन के खिलाफ  चरस तस्करी के आरोप में सदर थाना में मामला दर्ज किया है। उधर, डीएसपी हैडक्वार्टर चंबा जितेंद्र चौधरी ने कोटी चौक के समीप एक किलोग्राम चरस सहित दो तस्करों के पकडे़ जाने की पुष्टि की है। उन्होंने दोहराया कि चरस माफिया की धरपकड के लिए आगामी दिनों में अभियान ओर तेज किया जाएगा। चरस तस्करों से पूछताछ जारी है।