एक नजर

पाक में सड़क हादसा, नौ की मौत

इस्लामाबाद — पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के बुरहान के पास ग्रांड ट्रंक रोड पर एक वैन के पेड़ से टकरा जाने के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। चश्मदीदों ने बताया कि वैन के चालक ने रफ्तार अधिक तेज होने के कारण उस पर से नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। घायलों को रावलपिंडी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैन में सवार लोग रावलपिंडी से पेशावर जा रहे थे। पुलिस और राहत एवं बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मणिपुर में मेले में विस्फोट, 10 घायल

इंफाल — मणिपुर के इंफाल में टेरा लुकराम लीराक स्थित मेला आयोजन स्थल पर शुक्रवार रात बम विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम दस लोग घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस दल घटनास्थल की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है ग्रेनेड फटने के कारण यह विस्फोट हुआ। संदेह जताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाशों ने चलते वाहन से ग्रेनेड फेंका होगा।