कांग्रेस बताए, कितनों को दिया बेरोजगारी भत्ता

शिमला —  वीरभद्र सिंह सरकार ने अपने ही राष्टीय उपाध्यक्ष को सार्वजनिक मंच से झूठ बुलवाया। मंडी में आयोजित कांग्रेस रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि हिमाचल में बेरोजगारों को भत्ता दिया जा रहा है, जो कि सरासर झूठ है। ये शब्द भाजपा प्रमुख प्रवक्ता एवं विधायक डा. राजीव बिंदल ने कहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्पष्ट करे कि उन्होंने अभी तक कितनी राशि और कितने बरोजगारों को भत्ता दिया। डा. बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार झूठ का सहारा हर स्तर पर ले रही है। अभी तक कांग्रेस सरकार जनता के सामने तो झूठ बोल ही रही थी, किंतु अब अपने राष्ट्रीय नेताओं को भी झूठ बोलने पर विवश कर रही है। डा. बिंदल ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगार भत्ते के नाम पर लाखों युवाओं को कांग्रेस ने ठगा है। डा. बिंदल ने कहा कि वीरभद्र सिंह की कांग्रेस सरकार ने बेरोजगार युवकों का मजाक बना कर रख दिया है। कौशल विकास भत्ते के नाम पर भारी-भरकम लूट की गई, भर्तियों के नाम पर सरेआम धांधलियां की गईं। डा. बिंदल ने कहा कि इस बार युवा प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।