केंद्र की मजदूर विरोधी नीतियों पर नाराजगी

चंबा – सीटू जिला चंबा जिला इकाई ने केंद्र सरकार की गरीब व मजदूर विरोधी नीतियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। इस आशय को लेकर सीटू की जिला उपाध्यक्ष रेखा देवी की अगवाई में संपन्न बैठक में विरोध प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में सीटू के राज्य अध्यक्ष कामरेड जगतराम विशेष तौर से मौजूद रहे बैठक को संबोधित करते हुए  जगत राम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि भाजपा सरकार वर्ष 2014 के चुनाव में जिन वायदों को लेकर आई थी उन्हें पूरा करने में पूरी तरह असफल रही है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। श्रम कानून में मजदूर विरोधी फैसले लिए जा रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश व निजीकरण को तेजी से लागू किया जा रहा है। श्रम सम्मेलन की सिफारिशों के मुताबिक देश में न्यूनतम वेतन वेतन लागू नहीं किया जा रहा है। स्कीम वर्कर, जिसमें मिड -डे मील आंगनबाड़ी वर्कर्ज आशा वर्कर को 45 में श्रम सम्मेलन के अनुसार वर्कर्स का दर्जा जेनेवा न्यूनतम वेतन देने में आनाकानी की जा रही है। केंद्र सरकार कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने के प्रयास कर रही। कुल 72 कल्याणकारी योजनाओं में से आठ को बंद किया जा चुका है तथा कुछ के बजट में कटौती की गई है। मिड डे मील आंगनबाड़ी योजना को बंद करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में अपील की गई है, जिससे मोदी सरकार का महिला विरोधी चेहरा भी बेनकाब हुआ है। बैठक में जिला सचिव विनय उपाध्यक्ष, संतोष, सरोज, चंपा देवी, देवी सिंह, विनय चौहान, नरेश, रमाशंकर यादव व युवराज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।