गांवों में मिशन रीव के लिए कसरत तेज

शिमला  —   एकीकृत ग्रामीण विकास संस्थान (आईआईआरडी) ने मिशन रीव प्रोजेक्ट लागू करने को लेकर प्रयास तेज कर दिए हैं। संस्थान इसके लिए प्रदेश भर में फेसिलिटेटर की नियुक्ति कर रहा है। आईआईआरडी के प्रबंध निदेशक डा. एलसी शर्मा ने कहा है कि अब तक की सबसे बड़ी परियोजना मिशन रीव के लिए राज्य के सभी जिलों के गांव-गांव से युवाओं को जोड़ने और पद भरने के लिए चयन प्रक्रिया सभी विकास खंड स्तर पर चल रही है। इसके लिए युवाओं के साक्षात्कार करवाए जा रहे हैं। इस मिशन से जुड़ने के लिए हजारों बेरोजगारों ने आवेदन किए थे। आईआईआरडी साक्षात्कार के जरिए पंचायत स्तर पर फेसिलिटेटर नियुक्त करेगा। कुछ जिलों में यह चयन प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और शिमला, सोलन, ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर, बिलासपुर, किन्नौर, सिरमौर में यह प्रक्रिया अभी भी जारी है। चयनित युवाओं को बकायादा प्रशिक्षण दिया जाएगा और इसके बाद ये फेसिलिटेटर पंचायतों में मिशन रीव के लिए सेवाएं देंगे। केंद्र सरकार ने भी इस मिशन को अति महत्त्वपूर्ण बताया है।