गुरमीत का सीए छह दिन के रिमांड पर

चार्टर्ड अकाउंटेंट से पुलिस करेगी गहन पूछताछ, अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी खाकी

फतेहाबाद —  हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा घटनाक्रम की जांच कर रहे विशेष जांच दल(एसआईटी) ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम का खासमखास समझे जाने वाले और डेरा के चार्टर्ड एकाउटेंट छिंदरपाल अरोड़ा को यहां गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी ने अरोड़ा को मंगलवार देर शाम अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए छह दिन की रिमांड पर लिया है। डेरा की कंपनी एमएससी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरोड़ा पर गत 25 अगस्त को डेरा प्रमुख की पंचकूला की सीबीआई अदालत में पेशी के बाद वहां हिंसा भड़काने का आरोप है। एसआईटी उसे कई दिनों से तलाश कर रही थी। वह गिरफ्तारी से बचते हुए स्थानीय मातूराम कालोनी में अपने एक रिश्तेदार के घर में रह रहा था। एसआईटी अरोड़ा से पूछताछ कर उससे डेरा की आमदनी के स्रोतों और संपत्तियों सहित अन्य जानकारियां हासिल करने का प्रयास करेगी। उसकी गिरफ्तारी के बाद एसआईटी को अब डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसा और पवन इंसा के अलावा एक अन्य गोबी राम को भी जल्द काबू करने की उम्मीद बन गई है। ये तीनों ही 25 अगस्त के बाद से फरार हैं।  एसआईटी ने डेरा प्रमुख की दत्तक पुत्री हनीप्रीत के साथ गिरफ्तार की गई बठिंडा निवासी उसकी सहयोगी सुखदीप कौर की बुआ शरणदीप कौर और उसके बेटे गुरमीत को भी गिरफ्तार किया है। इन्हें मंगलवार को पंचकूला की एक अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वहीं एक हिंसा के अन्य साजिशकर्ता और गत 25 अगस्त से फरार चल रहे गोपाल बंसल को एसआईटी ने गिरफ्तार कर अदालत से चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

 पलवल में पुलिस ने पकड़े पटाखे

पलवल — जवाहर नगर एरिया से पुलिस ने बिक्री के लिए लाए गए पटाखे पकड़े हैं। कैंप एसएचओ ने बताया कि पटाखों से भरे छह से अधिक कार्टन पकड़े गए। इस मामले में हिमांशु नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मंगलवार देर शाम कैंप थाना पुलिस ने जवाहर नगर में छापा मारा। छापे के दौरान पुलिस को हिमांशु नामक व्यापारी के घर से बेचने के लिए रखे पटाखे, फुलझड़ी, बम, राकेट व अनार मिले। एसएचओ संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस पटाखों की काउंटिंग कर रही है। पुलिस का यह भी कहना है कि छापेमारी जारी रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने 31 अक्तूबर तक दिल्ली-एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है। पुलिस की इस छापेमारी से शहर के अंदर अवैध तरीके से पटाखा बेचने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।