चंबा की होनहार खेलेगी नेशनल

चंबा —  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चंबा की छात्रा कुमारी रंजू राष्ट्रीय स्तर की स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। सोमवार को पाठशाला परिसर में कुमारी रंजू के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। पाठशाला की प्रिंसीपल उर्वशी पुरी ने होनहार छात्रा कुमारी रंजू को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में लांग जंप की प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर बधाई दी। उन्होंने कुमारी रंजू को सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। पाठशाला की प्रिंसीपल उर्वशी पुरी ने बताया कि 13 से 15 अक्तूबर तक धर्मशाला में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लांग जंप मुकाबले में कुमारी रंजू ने पहला स्थान पाते हुए गोल्ड मेडल झटका है। उन्होंने बताया कि कुमारी रंजू की इस सफलता से पाठशाला में जश्न का माहौल है, क्योंकि करीब तीन दशकों के बाद किसी छात्रा ने व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि कुमारी रंजू बेहतरीन प्रदर्शन का सिलसिला राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में भी जारी रखकर पाठशाला व प्रदेश का नाम रोशन करेगी।