चंबा में नवाजे सीनियर सिटीजन

चंबा —  जिला कल्याण विभाग की ओर से जिलास्तरीय अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस समारोह रविवार को बचत भवन परिसर में मनाया गया। समारोह में डीसी सुदेश मोख्टा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई, जबकि अध्यक्षता जिला कल्याण अधिकारी हाकम सिंह चौहान ने की। समारोह के दौरान सोलह वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया गया। डीसी सुदेश मोख्टा ने अपने संबोधन में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों को वरिष्ठ नागरिक दिवस की मुबारकबाद दी। उन्होंने वरिष्ठ नागरिक दिवस आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों हेतु चलाई जा रही योजनाओं व सहूलियतों के बारे में भी बताया। उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों से योजनाओं व सहूलियतों का लाभ उठाने का आहवान भी किया। इससे पहले जिला कल्याण अधिकारी हाकम सिंह चौहान ने मुख्यातिथि समेत वरिष्ठ नागरिकों का कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत किया। उन्होंने मुख्यातिथि को सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। हाकम सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस आयोजन के महत्त्व बारे भी जानकारी। कार्यक्त्रम में अखिल भारतीय वरिष्ठ नागरिक फोरम के अध्यक्ष पीसी ओबराय ने भी अपने विचार रखे। मेडिकल कालेज के कार्यवाहक प्रिंसीपल डा. एमएल शर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों को हैल्थ संबंधी महत्त्वपूर्ण टिप्स भी दिए। समारोह में सोलह वरिष्ठ नागरिकों धर्म चंद, वजीर चंद, वीना देवी, पीसी ओबराय, जेके शर्मा, ओमप्रकाश गुप्ता, बलदेव राज महाजन, एससी नैयर, बलदेव राज महाजन, मनमोहन नैयर, टीआर महाजन, सुरिंद्र मोहन शर्मा, एसआर भारद्धाज, राजकुमार वैद व लक्ष्मण सिंह को विशेष तौर से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में जिला के विभिन्न हिस्सों से आए सौ वरिष्ठ नागरिकों ने उपस्थिति दर्ज करवाई।