चप्पे-चप्पे पर खाकी का पहरा

सिरसा— हरियाणा पुलिस ने दीपावली के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक अश्विन शैणवी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतें और पीसीआर-मोटरसाइकिल राइडर और पैदल गश्त बढ़ाएं तथा संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगाह रखें। उन्होंने लोगों को दीपावली की बधाई देते हुए आह्वान किया कि सभी नागरिक उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए 19 अक्तूबर को दिवाली के दिन शाम साढ़े छह बजे से रात साढ़े नौ बजे तक ही पटाखें फोड़े। उन्होंने कहा कि बाजारों में यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि भीड़-भाड़ वाले बाजारों व अन्य जगहों पर पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं और ट्रैफिक पुलिस में अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई ह।