चुनावी रैलियों की परमिशन ऑनलाइन

सोलन— विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों को चुनावी रैलियों एवं निर्वाचन से संबंधित विभिन्न अनुमतियां ऑनलाइन दी जाएंगी। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अनुमति लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने की अवश्यकता नहीं पड़ेगी। जानकारी के अनुसार निर्वाचन आयोग ने विभिन्न अनुमतियों की प्रक्रिया को आसान करने के दृष्टिगत यह निर्णय लिया है कि ऑनलाइन कार्य को बढ़ावा दिया जाए। जल्द ही ऑनलाइन अनुमतियों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया आरंभ होने के साथ ही निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर सुविधा ऐप का लिंक उपलब्ध करवा दिया जाएगा। एडीएम संदीप नेगी ने बताया कि सुविधा ऐप के माध्यम से राजनीतिक दलों को सरकारी कार्यालय में आने की जरूरत नहीं है।