चुराह में चुनाव कर्मियों के लिए पूर्वाभ्यास छह को

चंबा – चुराह विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कर्मियों के लिए भंजराडू में छह नवंबर को चुनावी पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा। चुराह के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम हेम चंद वर्मा ने बताया कि चुनाव कर्मियों के लिए छह नवंबर को भंजराडू में पूर्वाभ्यास करवाया जाएगा। सभी पोलिंग पार्टियों को सात नवंबर को चुनावी सामग्री वितरित करके उनके पोलिंग स्टेशनों के लिए रवाना कर दिया जाएगा, ताकि पोलिंग पार्टियां समय पर पहुंचकर मतदान केंद्र से जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर सकें। उन्होंने कहा कि भंजराडू स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि  नौ नवंबर को मतदान के बाद सभी पोलिंग पार्टियां चंबा के लिए रवाना होंगी। चंबा के समीप राजकीय मिलेनियम बहुतकनीकी संस्थान में ईवीएम मशीनों को जमा करवाया जाएगा, जहां 18 दिसंबर को मतों की गणना का कार्य संपन्न होगा।