जल्द लागू करें वेतन आयोग की सिफारिशें

हमीरपुर— प्रदेश सरकार नए वेतन आयोग की सिफारिशों को केंद्र सरकार के वित्त आयोग पर लागू करे। यह मांग हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक संघ ने सरकार से की है। संघ ने शिक्षा विभाग द्वारा हर रोज नए निर्देश जारी करके अध्यापकों के साथ बच्चों से भी अन्याय करार दिया है। वहीं संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष मदन ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश प्रधान सुरेश पन्याली मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। इसमें प्रदेश के प्रधान सुरेश पन्याली को प्रवक्ता के पद पर पदोन्नत होने की बधाई दी गई। संघ के प्रति उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई। प्रदेश प्रधान की पदोन्नति के बाद यह पद रिक्त हो गया है। प्रदेश कार्यकारिणी ने सुरेश कौशल, जो कि महासचिव भी हैं, को अध्यक्ष नियुक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सुरेश कौशल एवं वित्त सचिव संजय ठाकुर व ऊना के प्रधान संजीव राजन, बिलासपुर के प्रधान दिगविजय मल्होत्रा, हमीरपुर के प्रधान जसवंत पटियाल, अखिलेश शर्मा, राजेंद्र, देशराज, मोहिंद्र, दुनी चंद, प्रेम स्वरूप, राकेश शर्मा, अमित, रूप लाल, प्रताप सिंह व शकुंतला आदि उपस्थित रहे।