जीएसटी मतलब, गई सरकार तुम्हारी

भूपेंद्र हुड्डा बोले, मोदी सरकार को ले डूबेगा नया टैक्स और नोटबंदी

शिमला— प्रदेश के चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने यहां मोर्चा संभाल लिया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बाद बुधवार को यहां हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी पत्रकार वार्ता कर मोदी सरकार पर धावा बोला। उन्होंने कहा कि देश में मोदी सरकार द्वारा लागू किया गया जीएसटी का मॉडल मोदी सरकार को ले डूबेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी का मतलब अब गई सरकार तुम्हारी हो गया है और गुजरात तथा हिमाचल में भाजपा की हार से इसकी शुरुआत होगी। यहां पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान हुड्डा ने कहा कि  एनडीए ने सत्ता में आने से पहले जो सपने देश को दिखाए थे, वे पूरे नहीं हो पाए हैं। उन्होंने हिमाचल और गुजरात को लेकर आए ओपीनियन पोल को फर्जी करार दिया और कहा कि संभवतः यह ओपीनियन पोल नोटबंदी तथा जीएसटी से पहले करवाया गया होगा। उन्होंने मोदी सरकार पर जीएसटी का प्रारूप ही बदल डालने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी जब गुजरात के सीएम थे, तब उन्होंने जीएसटी का इसलिए विरोध किया था कि इससे निर्माता राज्यों को नुकसान हो रहा था। इसी के चलते पूर्व यूपीए सरकार में पेट्रोलियम पदार्थों और शराब को जीएसटी के दायरे में लाने तथा जीएसटी की अधिकतम सीमा 18 फीसदी रखने का निर्णय हुआ था, मगर मोदी सरकार ने जीएसटी बिल पास करवाने के बाद इसका सारा प्रारूप ही बदल डाला है। श्री हुड्डा ने दावा किया कि मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने से कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में फायदा होगा। वीरभद्र सिंह हिमाचल में मुख्यमंत्री बनने के लिए सबसे काबिल व्यक्ति हैं।

मैदान से हट जाएं बागी

श्री हुड्डा ने कांग्रेस के बागियों से भी अपील की है कि वे चुनाव मैदान से हट जाएं, ताकि कोई विरोधी कांग्रेस की फूट का फायदा न उठा सके। किसी भी पार्टी में तजुर्बे और जोश दोनों की जरूरत होती है और कांग्रेस ने इन दोनों ही पहलुओं को ध्यान में रख टिकट दिए हैं।