डलहौजी के होटल पैक…सड़कों में जाम

डलहौजी —  फेस्टिवल सीजन में तीन छुटिटयों के चलते वीक एंड में पर्यटन नगरी डलहौजी में उमडी पर्यटकों की भीड से वादियां गुलजार हो उठी है। पर्यटकों की आमदा से शहर के होटल पैक होने के साथ ही सडकों पर जाम की समस्या पैदा हो गई है। शहर के मेन प्वाईंटों पर वाहनों का लंबा जाम दिखने से पर्यटक व स्थानीय लोग खासे परेशान दिखे। पुलिस को मार्ग पर वाहनों की आवजाही सामान्य बनाने और जाम खुलवाने के लिए कडी मशक्कत करनी पड़ी। पर्यटकों की आवाजाही बढने से होटल कारोबारियों की भी बांछे खिल गई है। जानकार के अनुसार पड़ोसी राज्यों से फेस्टिवल की छुटिटयां होने के चलते डलहौजी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान डलहौजी पहुंचे पर्यटकों ने आनलाइन पैकेज का लाभ लेते हुए पंसदीदा होटल में बुकिंग का लाभ उठाया। शहर में एकाएक वाहनों की संख्या बढने से शहर में जाम के हालात दोबारा से पैदा हो गए हैं। पिछले दो दिनों से शहर के तमाम होटल व रेस्टोरेंट में पर्यटकों की खासी भीड़ देखने को मिल रही। होटल व रेस्टोरेंट कारोबारी भी पर्यटकों को आन डिमांड वस्तुएं उपलब्ध करवा रहे हैं। रविवार को पर्यटक स्थल खज्जियार भी पर्यटकों की आवाजाही से गुलजार रहा।

सैलानियों को दिए जा रहे आकर्षक ऑफर

होटल कारोबारियों की मानें तो आगामी तीन दिनों के लिए डलहौजी में कामकाज काफी गति पकड़ेगा। दशहरे से गांधी जयंती तक छुटिटयां होने से पंजाब सहित अन्य पड़ोसी राज्यों से लोग दो पल सुकून के बिताने के लिए डलहौजी व खज्जियार पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि पर्यटकों के लिए कई आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं।