डेंटल कालेज शिमला के दो डाक्टरों को राष्ट्रीय पुरस्कार

शिमला  —  राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय शिमला के पेरियोडोंटोलॉजी विभाग में कार्यरत वरिष्ठ प्रवक्ता डा. दीपक शर्मा एवं सहायक आचार्य डा. परवेश झिंटा ने इंडियन सोसायटी ऑफ पेरियोडोंटोलॉजी के अध्यापक वर्ग श्रेणी की निबंध लेखन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने विषय ‘मसूढ़ों के रोगों से ग्रसित मरीजों में दांत या इम्पलांट के चयन में दुविधा’ पर यह लेख लिखा था। इसमें राष्ट्रीय स्तर पर करीब 400 विशेषज्ञ अध्यापकों ने भाग लिया। दोनों चिकित्सकों को 24-26 नवंबर का कोलकाता में आयोजित होने वाले 42वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।  बीते वर्ष भी डा. दीपक शर्मा व डा. परवेश झिंटा ने यह सम्मान हासिल किया था। ये दोनों चिकित्सक राजकीय दंत चिकित्सा विभाग में विभिन्न शोध कर रहे हैं। इनके 30-40 शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। इनको इंटरनेशनल कालेज ऑफ डेंटिस्ट की फैलोशिप से भी सम्मानित किया जा चुका है।