ताजमहल को बताया हिंदू मंदिर

अब भाजपा नेता विनय कटियार ने उगला जहर

 नई दिल्ली— भाजपा विधायक संगीत सोम के ताजमहल को लेकर दिए बयान के बाद शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस कड़ी में नया नाम जुड़ा है भाजपा नेता विनय कटियार का। विनय कटियार ने कहा है कि मुगलों ने देवस्थानों को तोड़ने का काम किया है। ताजमहल हिंदू मंदिर है, वहां देवी-देवताओं के सारे चिन्ह हैं। भाजपा नेता ने कहा कि ताजमहल में बरसात के समय में पानी टपकता है। दरअसल वह हिंदू मंदिर था। जिस जगह पानी टपकता है, वहां शिवलिंग था, ताकि पानी सीधा उस पर गिरे। शिवलिंग को हटाकर वहां पर मजार बनाई गई थी। यह विवाद सरधना से भाजपा के विधायक संगीत सोम के उस बयान के बाद शुरू हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि कई लोगों को दुख हुआ कि आगरा का ताजमहल ऐतिहासिक धरोहरों की लिस्ट से हटा दिया गया। जिस इनसान ने ताजमहल बनवाया था, उसने अपने पिता को कैद कर लिया था। वह हिंदुओं को खत्म करना चाहता था। अगर यही इतिहास है तो यह बहुत दुःखद है और हम इतिहास बदल डालेंगे। मैं आपको इसकी गारंटी देता हूं। उनके इसी बयान को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया, जिसके बाद पार्टी को भी उनके बयान से किनारा करना पड़ा। इसके बाद पीएम ने भी एक रैली के दौरान इशारों-इशारों में कहा था कि हमें अपनी धरोहरों पर गर्व करना चाहिए। वहीं यूपी के सीएम योगी ने पूरे मामले को खत्म करने का प्रयास करते हुए कहा कि यह मायने नहीं रखता कि ताजमहल को किसने और क्यों बनवाया।