धरोहरों पर गर्व किए बिना आगे नहीं बढ़ सकता देश

ताजमहल विवाद पर मोदी की नसीहत

नई दिल्ली— ताजमहल को लेकर भाजपा विधायक संगीत सोम के बयान से मचे विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की धरोहरों पर गर्व करने की सीख दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत के पहले अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के उद्घाटन के मौके पर कहा कि कोई भी देश अपनी धरोहरों पर गर्व किए बिना आगे नहीं बढ़ सकता। पीएम मोदी के इस बयान को ताजमहल पर छिड़े विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि हाल ही में मेरठ के सरधना से भाजपा विधायक संगीत सोम ने कहा था कि ताजमहल का निर्माण गद्दारों ने कराया था। श्री मोदी ने कहा कि कोई भी देश आगे नहीं बढ़ सकता, अगर वह यह भूल जाए कि अपनी धरोहर पर गर्व कैसे किया जाता है। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश शासन के दौरान दवाई, खेती और विज्ञान समेत भारत की पारंपरिक पद्धतियों को कमजोर करने की कोशिश की गई, लेकिन पिछले तीन वर्षों में परिस्थितियों में व्यापक बदलाव आया है। हमारी विरासत, जो कि अव्वल है, लोगों के दिमाग में जगह बना रही है।