नारायणगढ़ में मिठाइयों का निरीक्षण

नायब तहसीलदार ने त्योहारों में मिलावट की आशंका से छह दुकानों पर मारा छापा

नारायणगढ़— त्यौहारी सीजन के मद्देनजर मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थ में मिलावट या गड़बड़ी की आशंका के चलते प्रशासन द्वारा गठित टीम ने बाजार में खाद्य पदार्थों की जांच की। मिठाइयों की दुकानों व अन्य खाद्य पदार्थ विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के लिए प्रशासन द्वारा एक टीम का गठन नायब तहसीलदार सतबीर कौशिक की अध्यक्षता में किया गया है। जोकि त्यौहारी सीजन के दौरान मिठाइयों की दुकानों का औचक निरीक्षण आदि संबंधी कार्रवाई करेगी। उन्होंन नारायणगढ़ के मुख्य बाजार व अन्य स्थानों पर चल रही मिठाइयों की दुकानों का निरीक्षण किया और मिठाइयों के सैंपल भरे, जिन्हें जांच के लिए लेबोटरी भेजा जाएगा। नायब तहसीलदार सतबीर कौशिक ने बताया कि मिठाई की छह दुकानों से मिठाई के आठ सैंपल भरे गए हैं और सील किया गया है। इस टीम में फूड सेफ्टी आफिसर सुभाष चंद सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी शामिल थे।  त्यौहारी सीजन को देखते हुए यह निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है जोकि आगे भी जारी रहेगा। इससे पूरे क्षेत्र के दुकानदार सख्ते में हैं।