नोटबंदी के समर्थन पर कमल हासन शर्मिंदा

चेन्नई— दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन ने पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए नोटबंदी के फैसले का समर्थन करने पर माफी मांगी है। हासन का कहना है कि मैंने वह फैसला जल्दबाजी में लिया था। एक तमिल मैगजीन के लिए लिखे लेख में हासन ने कहा कि मैं जल्दबाजी में नोटबंदी के फैसले का समर्थन करने के लिए माफी मांगता हूं। शुरुआती दौर में मैंने सोचा था कि इससे काले धन पर लगाम कसने में मदद मिलेगी, इसलिए लोगों को इसका बोझ उठाना चाहिए, लेकिन मैं गलत था। अभिनेता ने कहा कि उस वक्त भी कई ऐसे मित्रों ने मेरे फैसले की आलोचना की थी, जो इकॉनोमिक्स के बारे में समझते हैं। मैं खुद को यह सोचते हुए सांत्वना देने की कोशिश कर रहा हूं कि यह प्लान सही था, लेकिन इसे लागू करने में कई तरह की समस्याएं हैं। जब ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी तो मुझे अपनी राय पर संदेह हुआ। हासन ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि अच्छे नेता का स्वभाव यह होता है कि वह अपनी गलतियों को स्वीकार करता है। गांधी ने अपनी गलतियों को स्वीकार किया था और आज के नेता भी ऐसा कर सकते हैं। यदि पीएम इस फैसले को लेकर अपनी गलती मानते हैं तो मैं उन्हें सलाम करूंगा। गौरतलब है कि कमल हासन उन हस्तियों में से एक थे, जिन्होंने पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसला का समर्थन किया था।