नौणी यूनिवर्सिटी कर्मियों को मिला चार फीसदी डीए

नौणी— डा. वाईएस परमार विवि नौणी के कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है। विवि द्वारा सभी कर्मचारियों को डीए, डीआर व आईआर की चार प्रतिशत किस्त जारी की है। यह किस्त कर्मियों को सितंबर, 2017 से देनी शुरू कर दी जाएगी। जानकारी के अनुसार नौणी विवि में करीब 1200 कर्मचारी गत कई माह से वेतन में आर्थिक  लाभ दिए जाने की मांग कर रहे थे। आर्थिक तंगी से जूझ रहे विवि ने कर्मचारियों को इस वर्ष आर्थिक लाभ प्रदान किए हैं। सितंबर माह से सभी कर्मियों को डीए, डीआर व आईआर की चार प्रतिशत किस्त जारी की गई है। अक्तूबर माह के वेतन के साथ सभी कर्मियों को यह आर्थिक लाभ मिलने शुरू हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि प्रत्येक कर्मचारी व अधिकारी को किस्त जारी होने की वजह से एक से पांच हजार रुपए तक का आर्थिक लाभ मिलेगा। इसमें विवि के चतुर्थ श्रेणी कर्मी, नान टीचिंग स्टाफ तथा वैज्ञानिक शामिल हैं। नौणी विवि के कुलपति डा. एचसी शर्मा ने बताया कि विवि के कर्मचारियों को आर्थिक लाभ प्रदान किए गए हैं। हालांकि इससे आर्थिक बोझ बढ़ेगा, लेकिन सरकार से अतिरिक्त बजट की मांग की जाएगी।