पंजाब इंडस्ट्री में छाया हिमाचली गबरू

पहली नवंबर को रिलीज होगा टरवाड के सिंगर दीपू राणा का नया पंजाबी गाना

स्वारघाट— अगर आप में कुछ करने की चाह है, तो आप जरूर वह काम कर सकते हैं, जिसे आप बेहद पसंद करते हैं। उपमंडल स्वारघाट की ग्राम पंचायत टरवाड के टरवाड गांव के युवा दीपू राणा भी कुछ ऐसा ही कर रहे हैं। दीपू राणा को बचपन से ही गाने लिखने व गाने का शौक था। अपने इसी शौक को दीपू अब प्रोफैशनल रूप से अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं और अपनी दमदार आवाज के बूते पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। दीपू राणा ने साल 2016 में गायकी के क्षेत्र में पैर रखा था और पहला गाना ‘ओखे वेले’ डिल्लो रिकॉर्ड एंटरटेनमेंट में रिकॉर्ड करवाया था, जिसे सोशल मीडिया साइट्स पर लोगों ने काफी पसंद किया था। इसके बाद दीपू राणा ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और ‘ओखे वेले’, ‘पीबी 16 वाल’, एक के बाद एक हिट गाने दर्शकों व श्रोताओं के लिए पेश किए। वर्तमान में दीपू राणा अपना ‘ईट मारती’ एक नया गाना श्रोताओं व दर्शकों के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस गाने का वीडियो पहली नवंबर को यूटयूब पर रिलीज होगा। इस गाने को वीडियो स्टार प्रोडक्शन ने रिकॉर्ड किया है, लिरिक्स रविराज व म्यूजिक मिस्ता बाज ने दिया है। गाने के डायरेक्टर सोनू सिखो हैं और गाने का पोस्टर गिप्पी गिल ने डिजाइन किया है। दीपू राणा ने बताया कि ‘ईट मारतीज’ गाना पहली नवंबर को यूटयूब पर रिलीज होने के बाद इस गाने को अन्य सोशल साइट्स व म्युजिक चैनलों पर भी दिखाया जाएगा। ‘दिव्य हिमाचल’ से विशेष बातचीत के दौरान दीपू राणा ने बताया कि उनके क्षेत्र का  कल्चर  पंजाब के साथ मिलता जुलता है और उन्हें म्युजिक पसंद था, जिसके चलते बचपन से ही उनका झुकाव पंजाबी गायकी की तरफ  हुआ। आज वह  इसी फील्ड में काम कर रहे हैं।