पंडोह में इनकम टैक्स का छापा, रिकार्ड सील

मंडी – आयकर विभाग की एक विशेष टीम ने मंडी के पंडोह में एक व्यापारी की दुकान व घर पर छापेमारी की है। चंडीगढ़ से आई आयकर विभाग की विशेष टीम पूरा दिन पंडोह में डटी रही। इस दौरान साइबर कैफे के अंदर पूरा दिन आयकर टीम के अधिकारी जांच करते रहे। व्यापारी के पंडोह स्थित दुकान व आवास के साथ ही पंजाब में भी स्थित ठिकानों पर आयकार विभाग ने छापेमारी की है। आयकर विभाग की रेड के बाद पूरा दिन पंडोह बाजार के साथ मंडी जिला के अन्य बाजारों में अफवाहों का दौर जारी रहा। हालांकि आयकर विभाग की टीम ने मीडिया को इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। पंडोह से बड़ी संख्या में आयकर विभाग की टीम रिकार्ड साथ ले गई और व्यापारी के खाते भी सील करने की बात सामने आ रही है। नोटबंदी के दौरान लाखों रुपए बैंकों में जमा करवाने और उसका सही हिसाब आयकर विभाग को न दे पाने के कारण यह कार्यवाई की गई है। वहीं आयकर विभाग के साथ चंडीगढ़ से हथियारों से लैस पुलिस जवान भी आए हुए थे। टीम ने छापेमारी से पहले मंडी पुलिस से भी सहायता मांगी थी।