पद्धर अस्पताल को चार करोड़ 58 लाख

पद्धर — स्वास्थ्य, राजस्व एवं विधि मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने सोमवार को पद्धर उपमंडल की डलाह, चुक्कू, कुन्नू, भड़वाहण, बड़ीधार, सिलग पंचायतों में करोड़ों रुपए की योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने सिविल अस्पताल पद्धर के दो करोड़ 24 लाख की लागत से नवनिर्मित धरातल तल को जनता को समर्पित किया। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार ने पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन को मंजूरी प्रदान की थी। इस अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर वर्तमान में नागरिक चिकित्साल्य कर दिया गया है। अस्पताल भवन के निर्माण पर चार करोड़ 58 लाख की राशि व्यय की जाएगी। लोनिवि को तीन करोड़ 80 लाख की राशि जारी कर दी है। इसके शीघ्र टेंडर लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने इसके बाद ग्राम पंचायत चुक्कू में नागण चुक्कु खजरी सड़क के दूसरे चरण का शिलान्यास किया जिस पर पांच करोड़ 40 लाख व्यय होंगे, 40 लाख की लागत से बनने वाले सीसे स्कूल चुक्कू के भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने द्रंग स्थित नारला डिग्री कालेज में 1.50 करोड़ की लागत से निर्मित आवासीय कालोनी को जनता को समर्पित किया। स्वास्थ्य मंत्री ने धवाप, सरौंझ, सिल्हीखड्ड सड़क को दूसरे चरण में पक्का करने का शिलान्यास भी किया। उन्होंने सरौंझ, बनेरडी सड़क को भी जनता को समर्पित किया। कौल सिंह ठाकुर ने हाल ही में स्तरोन्नत सीसे स्कूल सरौंझ को भी जनता को भी समर्पित किया। उन्होंने ग्राम पंचायत बड़ीधार में बह, गनग्रां एंबुलेंस योग्य सड़क को भी जनता को समर्पित किया।