‘पद्मावती’ में हुई इतिहास से छेड़छाड़

अंबाला – एक प्रेस विज्ञप्ति में हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री निर्मल सिंह जी ने कहा कि आगामी समय में प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ के अंदर जो दृश्य दिखाए गए हैं। वह गलत हैं, फिल्म में  निर्देशक ने इतिहास को तोड़-मरोड़ कर फिल्म में ‘पद्मावती’ के चरित्र के साथ भी छेड़छाड़ की गई है, जब कि राजपुताना माता रानी ‘पद्मावती’ को माता सती का दर्जा दिया जाता है, जबकि यह अपने 16000 सतीत्व जौहर के नाम से जानी जाती हैं, साथ ही निर्मल सिंह जी ने कहा कि ‘पद्मावती’ भारतीय इतिहास के गौरव की प्रतीक रही हैं। अगर हम इतिहास देखें तो रानी पद्मावती के साथ-साथ उनके लड़ाकू सैनिक गोरा और बादल की वीरता का भी वर्णन आता है, जो कि सराहनीय है। फिल्म निर्माताओं को इस तरह की फिल्मों में गौरव गाथा का बखान करना चाहिए और इतिहास से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। सरकार को भी इस तरह की फिल्मों पर ध्यान देना चाहिए और गलत इतिहास दिखाने वाली फिल्मों पर रोक लगानी चाहिए एवं फिल्म निर्माताओं के खिलाफ  कदम उठाने चाहिए।