पनपतिया में इंडियन ऑयल के डीजीएम की मौत

देहरादून —  उत्तराखंड में पिछले चार दिनों से पनपतिया ग्लेशियर में फंसे इंडियन ऑयल के डीजीएम सुप्रीयो बर्मन की शुक्रवार को मौत हो गई जबकि उनके दल के आठ अन्य सदस्यों को एसडीआरएफ के द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया है। मृत डीजीएम सुप्रीयो बर्मन ग्लेशियर में फंसे इस ट्रेकिंग दल का नेतृत्व कर रहे थे और वे मूल रुप से पश्चिम बंगाल के निवासी थे। इस दल दल के पांच सदस्य किसी तरह मध्यमहेश्वर पहुंचे थे जिनसे बाकी सदस्यों के फंसे होने की सूचना मिलने पर बचाव दलों को सक्रिय किया गया था। शुक्रवार को इस दल के आठ सदस्यों को बचाव दल द्वारा रेस्क्यू किया गया। इस दल में दिल्ली के संजय शर्मा, भगवती प्रसाद और पवन कौशिक समेत पांच अन्य पोर्टर भी शामिल थे। इन सदस्यों ने बताया कि 26 सितंबर को सुप्रीयो बर्मन की मौत हो गई थी। सुप्रीयो बर्मन इस दल में शामिल नौ सदस्यों में से एक थे।