पृथ्वी शॉ की बैटिंग के कायल हुए ट्रेंट बोल्ट

मुंबई— न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की तारीफ करते हुए कहा कि मुंबई के दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का भविष्य उज्ज्वल है। पृथ्वी ने बीसीसीआई बोर्ड इलेवन की ओर से खेलते हुए 66 रन की पारी खेली, जिससे टीम ने पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड को 30 रन से हराया था। ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि मैंने सुना कि वह 17 साल का है, मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ। वह काफी अच्छा खेला। मुझे लगता है कि शुरू में गेंद अच्छी स्विंग हो रही थी और ऐसा नहीं लगा कि वह इससे परेशान है।  बोल्ट ने कहा कि वह संभवतः उन कई खिलाडि़यों में शामिल है, जिनका भविष्य उज्ज्वल है। पहली बार ही देखकर उससे काफी प्रभावित हूं। मैच में पांच विकेट चटकाने वाले बोल्ट ने कहा कि मैच में जीत दर्ज नहीं कर पाना निराशाजनक है। बोल्ट ने कहा कि पारी की शुरुआत में विकेट हासिल करना महत्त्वपूर्ण होता है। अच्छी टीमों के खिलाफ खेलते हुए गलती की गुंजाइश काफी कम होती है। यह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती है कि काफी अच्छी फॉर्म में चल रही टीम को हराकर उलटफेर करें।