प्रो. बिशन धीमान को विभागाध्यक्ष की कुर्सी

शिमला— प्रो. बिशन धीमान को कमला नेहरू अस्पताल के ऑब्स्ट्रेटिक एंड गायनोकोलॉजी विभाग का अध्यक्ष बनाया गया है। प्रो. अनिता पाल के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रो. धीमान को इस पद पर तैनात किया गया है। उनको कमला नेहरू अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक के पद का कार्यभार भी सौंपा गया है, जो कि डा. एलएस चौधरी के सेवानिवृत्त होने के बाद खाली हो गया था। प्रो. धीमान बिलासपुर से बरठीं से ताल्लुक रखते हैं। श्री उन्होंने 1986 में आईजीएमएस से एमबीबीएस की। साल 2000 में उन्होंने आईजीएमसी से ओबीजी (ऑब्स्ट्रेटिक एंड गायनोकोलॉजी) में एमडी किया और इसके बाद चंबा में उनको पहली तैनाती मिली। 2003 में वह टांडा मेडिकल कालेज में सीनियर रेजिडेंट बने और 2006 में कमला नेहरू अस्पताल में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित हुए। 2014 में प्रोफेसर के पद पर पदोन्नत हुए।