बरोटीवाला में युवक का मर्डर

पलांखवाला में कमरे में खून से लथपथ पड़ी थी लाश, तेजधार हथियारों से पेट-सिर पर गहरे निशान

बीबीएन— औद्योगिक कस्बे बरोटीवाला के तहत पलांखवाला के एक निजी अपार्टमेंट में रह रहे युवक को हत्यारों ने तेजधार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्यारों ने युवक की उसी के कमरे में हत्या की और बाहर से कमरे को ताला लगाकर फरार हो गए। मृतक हमीरपुर की भोरंज तहसील का रहने वाला था और बद्दी के फार्मा उद्योग में कार्यरत था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुवार को फोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य जुटाएंगे।  जानकारी के मुताबिक बरोटीवाला के पलांखवाला में रह रहे युवक की पुलिस ने खून से लथपथ अवस्था में लाश बरामद की है। हत्यारों ने युवक के सिर पर तेजधार हथियार से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक तजेंद्र (37) पुत्र युद्धवीर सिंह निवासी गांव ढो तहसील भोरंज जिला हमीरपुर औद्योगिक कस्बे बरोटीवाला स्थित स्कॉट एडिल उद्योग में कार्यरत था। तजेंद्र पलांखवाला स्थित अपार्टमेंट में अपने एक अन्य दोस्त के साथ रहता था। उसका दोस्त करीब चार दिन पहले अपने घर गया हुआ था । तजेंद्र अपने रूम में अकेला था। मृतक के परिजन उसे बीते दो दिनों से फोन कर रहे थे, लेकिन वह फोन कॉल रिसीव नहीं कर रहा था, इस पर उसके परिजन को कुछ अनहोनी का अंदेशा हुआ और वे बुधवार बाद दोपहर बरोटीवाला में उसके अपार्टमेंट में पहुंचे, उन्होंने वहां कमरा बंद पाया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ताला तोड़ा तो अंदर  खून से लथपथ लाश पड़ी थी। एसएचओ बरोटीवाला जय डोगरा ने बताया कि  शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। युवक के सिर व पेट पर किसी तेजधार हथियार से वार के निशान थे। घटना की सूचना मिलते ही एसपी बद्दी , डीएसपी बद्दी घटना स्थल पर पहुंचे और  शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। अपार्टमेंट में जिस कमरे में इस वारदात को अंजाम दिया गया, उसके आसपास के कंमरे खाली थे और पुलिस ने पाया कि अपार्टमेंट में सिक्योरिटी के भी पुख्ता इंतजाम नहीं थे, यहां आने-जाने वाले का कोई रिकार्ड नहीं रखा जाता है और न ही सीसीटीवी लगाए गए हैं। एसपी बद्दी राहुल नाथ ने बताया कि पुलिस ने भादस की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।