बागवाली में छात्र ने जान दी

संदिग्ध परिस्थितियों के कारण गुस्साए छात्रों ने कैंपस में की तोड़-फोड़

नारायणगढ़ —  स्वामी देवी दयाल कालेज बागवाली में कम्प्यूटर साइंस (द्वितीय वर्ष) के एक छात्र की रविवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। नेपाल वासी इस छात्र की मौत होस्टल की करीब 50 फुट की ऊंची पांचवीं मंजिल से गिरने के कारण हुई है। हालांकि अभी तक न तो कोई सुसाइड नोट पुलिस के हाथ लगा है और न ही मौत के कारणों का पता चल पाया है, लेकिन सीन ऑफ क्राइम की टीम हर पहलू पर जांच कर रही है। छात्र की मौत पर गुस्साएं छात्रों ने कालेज कैंपस में जमकर तोड़फाड़ की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पंचकूला सेक्टर-6 के अस्पताल में पहुंचाया है। मृतक के परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। नेपाल के जिला बारा के शहर मटियारवा का रहने वाला नूरजान अली स्वामी देवी दयाल कालेज में कमप्यूटर साइंस की पढ़ाई करता था। कमरे में पिछले करीब दो महीने से नूरजाम खान के साथ रह रहे ओमप्रकाश ने बताया कि कमरे में आने के बाद वह फोन पर किसी से बात करते हुए कमरे से बाहर चला गया था। रात के 11 बजकर 50 मिनट पर उसे पता चला कि नूरजाम होस्टल के पीछे की तरफ खून से लथपथ फर्श पर पड़ा हुआ है। यही नहीं, सूचना देने के चार घंटे बाद कालेज प्रबंधन ने सुध ली। कालेज प्रबंधन के रवैये से नाराज छात्रों ने कालेज कैंपस में जमकर तोड़फोड़ की है। छात्रों का आरोप है कि सिक्योरिटी इंचार्ज भी कालेज में मौजूद नहीं था, जबकि कालेज प्रबंधन के बाद छात्रों की जिम्मेदारी उसी की थी।