बायोमीट्रिक से लगेगी छात्रों-स्टाफ की हाजिरी

शिमला  – निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने निजी संस्थानों में अनियमितताओं की शिकायतों के बाद नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक निजी शिक्षण संस्थानों के छात्रों व फैकल्टी की हाजिरी बायोमीट्रिक से लगानी होगी और उसका रिकार्ड ऑनलाइन उपलब्ध करवाना होगा। सभी संस्थानों को प्रोस्पेक्टस दाखिला शुरू होने से 15 दिन पूर्व आयोग के पास जमा कराना होगा। संस्थानों को एफेडेविट देना होगा कि किसी भी अनुपस्थित छात्र को उपस्थित नहीं दिखाया गया। संस्थानों में रिसर्च कार्यक्रम काउंसिल की अनुमति के बाद योग्य फैकल्टी अधिसूचित करनी होगी। वार्षिक ऑडिट और अन्य वित्तीय कार्यों की जानकारी भी आयोग को देना अनिवार्य है। नियामक आयोग की जानकारी संस्थानों में डिस्प्ले बोर्ड पर दर्शानी अनिवार्य होगी। कैंपस में सफाई व्यवस्था, कॉमन रूम, कर्मचारियों को समय पर वेतन देने की व्यवस्था, दिव्यांगों के लिए विशेष सुविधाएं, लाइबे्ररी और फर्स्ट एड की सुविधा भी संस्थानों में उपलब्ध करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।