भाजपा ने निकाले सात बागी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कांगड़ा रैली से पहले भगवा दल की बड़ी कार्रवाई

शिमला— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो नवंबर की कांगड़ा रैली से पूर्व सात बागियों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इससे पहले कांग्रेस ने भी सात समानांतर प्रत्याशियों को बाहर का रास्ता दिखाया था और उसके तीन दिन बाद ही भाजपा द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के मुताबिक भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने और पार्टी विरोधी कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तुरंत प्रभाव से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इनमें भरमौर से ललित ठाकुर,चंबा सदर से बीके चौहान और डीके सोनी, फतेहपुर से बलदेव ठाकुर, पालमपुर से प्रवीण शर्मा, जसवां परागपुर से हंस राज धीमान व रेणुका से हिरदा राम हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक चुनाव से पहले व इसके बाद बागी उम्मीदवारों का समर्थन करने वाले और भी कई नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। जिला स्तर से ऐसी शिकायतें पार्टी को मिली हैं, जिनका विवरण तैयार किया जा रहा है। पार्टी को बागी उम्मीदवारों के साथ-साथ कई इलाकों में भितरघात का भी खतरा मंडरा रहा है। अंदरखाते पार्टी अध्यक्ष ने ऐसे नेताओं व वर्करों को चेतावनी दी है कि वे ऐसा कोई कदम न उठाएं, जो अनुशासनहीनता के दायरे में आता हो। मौजूदा चुनाव में सबसे ज्यादा बागी तेवर पालमपुर में शांता समर्थक प्रवीण शर्मा द्वारा दिखाए गए। मान-मनोबल के बावजूद वह मैदान से नहीं हटे। प्रवीण शर्मा भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी इंदू गोस्वामी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे हैं। इसी तरह मौजूदा विधायक बीके चौहान पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ चंबा से मैदान में हैं। बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पूर्व पार्टी ने यह बड़ी कार्रवाई की है। इसके बाद कुछ और ऐसे ही नेताओं के खिलाफ कदम उठाए जा सकते हैं।

पार्टी को भितरघात की भी आशंका

भाजपा बागियों के साथ भितरघात की आशंकाओं से भी परेशान है। पार्टी नेताओं के मुताबिक शिमला, कांगड़ा, मंडी, बिलासपुर के घुमारवीं, झंडूता, सुंदरनगर, रोहडू, रामपुर के साथ-साथ कई और क्षेत्रों से इस बारे में शिकायतें मिली हैं, जिन पर पार्टी जल्द संज्ञान ले सकती है।