मलेशिया को रौंद भारत ने जीता ब्रांज

जोहोर बाहरू  भारत की पुरुष जूनियर हाकी टीम ने मलेशिया में आयोजित सुल्तान जोहोर बाहरू कप टूर्नामेंट में रविर को मलेशिया को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया। इस जीत के साथ टीम ने ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया। तमान दया हाकी स्टेडियम में तीसरे स्थान के लिए खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने 11वें मिनट में कप्तान विवेक प्रसाद की ओर से दागे गए गोल से अपना खाता खोला। पहले क्वार्टर की समाप्ति के अंतिम मिनट में दिलप्रीत से मिले पास को विशाल अंतिल ने गोल में तबदील कर भारतीय टीम को 2-0 की बढ़त दी। इसके बाद शैलेंद्र लाकड़ा ने 21वें मिनट और विशाल ने 25वें मिनट में  गोल किया।