मिमिक्री में ढलियारा कालेज ने मारी बाजी

दौलतपुर चौक – राजकीय महाविद्यालय ढलियारा में चार दिवसीय यूथ फेस्टिवल का चौथा चरण शुक्रवार को संपन्न हो गया। इस दौरान प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षा सलाहकार डा. अमरदेव सिंह ने बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मिमिक्री स्पर्धा में राजकीय महविद्यालय ढलियारा का प्रिंस प्रथम रहा। वहीं, राजकीय महविद्यालय धर्मशाला को दूसरा  व उत्कृष्ट महविद्यालय संजौली को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। वन एक्ट प्ले के तहत राजकीय महविद्यालय रामपुर को प्रथम, आरकेएमवी शिमला व राजीव गांधी राजकीय महविद्यालय चौड़ा मैदान को द्वितीय और गौतम कन्या महाविद्यालय हमीरपुर व राजकीय महाविद्यालय मंडी को तीसरा स्थान हासिल हुआ। स्किट कंपीटीशन में बिलासपुर को प्रथम, ढलियारा व धर्मशाला को दूसरा स्थान तथा राजकीय महविद्यालय रामपुर व संजौली कालेज को तीसरा स्थान हासिल हुआ। वहीं, मूक अभिनय में राजकीय महविद्यालय धर्मशाला को प्रथम, हमीरपुर व गौतम कालेज हमीरपुर को दूसरा स्थान, ढलियारा व राजकीय महविद्यालय नगरोटा बगवां को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के दौरान पीटीए प्रधान शशिपाल, ठाकुर कालेज के चेयरमैन राजेश ठाकुर, श्रुति शर्मा, मोनिका रैना, डा. वीणा गौतम, प्रो. स्वदीप सूद, प्रो. सुशील कुमार, प्रो. करण सिंह पठानिया, प्रो सुनीता, प्रो. संजीव कुमार, डा. रमन, प्रो. पवन, प्रो. राकेश, प्रो. सुरेश, प्रो. दिनेश, प्रो. सुरिंद्र, डा. रुचि सहित अन्य लोग उपस्थित थे।