मिलर का सबसे तेज शतक, अफ्रीका जीता

पोटशेफस्ट्रूम – साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज डेविड मिलर ने सिर्फ 35 गेंदों पर शतक बनाकर टी-20 इंटरनेशनल में कीर्तिमान बना दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने यह रिकार्ड बना। इस शतक के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को बांग्लादेश को 83 रन से मात दी। इससे पहले टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज सेंचुरी का रिकार्ड साउथ अफ्रीका के ही रिचर्ड लेवी के ही नाम था, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंद पर शतक बनाया था। मिलर ने 36 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाए, जिसमें सात चौके और नौ छक्के शामिल रहे। इस तरह 20 ओवर में चार विकेट खोकर दक्षिण अफ्रीका ने 224 रन का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवर में 141 रन पर सिमट गई।