युवा सभालेगा आस्ट्रिया की कमान

विएना— आस्ट्रिया की राजनीति इन दिनों काफी रोमांचक दौर से गुजर रही है। एक तरफ जहां देश में धुर-दक्षिणपंथी और कंजर्वेटिव कही जाने वाली पार्टी को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं, वहीं दूसरी तरफ इस पार्टी का नेतृत्व करने वाले सेबैस्टन कुर्ज दुनिया के सबसे युवा नेता बनने के लिए तैयार हैं। 31 साल के सेबैस्टन की पीपल्स पार्टी को रविवार हुए चुनावों में 31.5 प्रतिशत वोट मिले हैं। राजनीति में एकदम नया चेहरा माने जाने वाले सेबैस्टन ने रविवार शाम चुनाव के रुझान आने के बाद कहा कि बहुत से लोगों ने हमारे आंदोलन पर भरोसा जताया। अब राजनीति में नए तौर-तरीके अपनाने का समय आ गया है। मैं इस जिम्मेदारी को बेहतरी से निभाऊंगा।  अगर कुर्ज की पीपल्स पार्टी बहुमत से दूर रहती है तो वह फ्रीडम पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है क्योंकि इस साल की शुरुआत में कुर्ज सोशल डेमोक्रेटिक के साथ गठबंधन से अलग हुए थे। साल 2013 में सेबैस्टन कुर्ज ऑस्ट्रिया के अब तक के सबसे युवा विदेश मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं।