राजनाथ को गार्ड ऑफ ऑनर देने से इनकार

शर्मसार हुई वसुंधरा राजे सरकार

जोधपुर — केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के जोधपुर दौरे के दौरान उनकी फजीहत होते-होते बची, जब उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देने वाली पुलिस टीम के कुछ कर्मियों ने अचानक छुट्टी कर ली। दरअसल, राजनाथ को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ देने के लिए आठ जवानों को जाना था, लेकिन ऐन वक्त पर वे सभी छुट्टी पर चले गए। बाद में दूसरी टीम भेजकर गृहमंत्री को सलामी दिलवाई गई और गृहमंत्री और वसुंधरा राजे सरकार की किरकिरी होने से बच गई। जोधपुर के पुलिस कमिश्नर अशोक राठौड़ ने बताया कि अचानक करीब 250 पुलिसकर्मी एक दिन की सामूहिक छुट्टी पर चले गए, जबकि यह अवकाश मंजूर नहीं था। इनमें से कुछ की गृहमंत्री राजनाथ को सलामी देने के लिए ड्यूटी लगाई थी, लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया। हमें मजबूरन दूसरे पुलिसकर्मियों से सलामी दिलवानी पड़ी। दरअसल राजस्थान में हर महीने हो रही सैलरी कटौती से नाराज पुलिसकर्मी विरोध जताने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। सोमवार को जोधपुर दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी इसी के चलते पुलिसकर्मियों की नाराजगी का सामना करना पड़ा।