रोनाल्डो पांचवीं बार सर्वश्रेष्ठ फुटबालर

लंदन — रियल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी अर्जेंटीना के लियोनल मैसी को पीछे छोड़कर पांचवीं बार फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर का पुरस्कार जीता। पुर्तगाल के रोनाल्डो की मैड्रिड टीम ने पिछले सत्र में ला लीगा और चैंपियंस लीग के खिताब जीते। रोनाल्डो को मैसी के अलावा पेरिस सेंट जर्मेन के नेमार से भी कड़ी चुनौती मिली। रियाल मैड्रिड के मैनेजर और कोच जिनेदिन जिदान ने वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार जीता।