शराबी नेपालियों की लड़ाई में दुधमुंही बच्ची की मौत

ठियोग — तहसील कोटखाई के मातलू गांव में दिवाली की रात नशे में धुत चार नेपालियों के बीच झगड़े और मारपीट के दौरान नौ महीने की बच्ची की जान चली गई।  घटना के बाद चारों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। डीएसपी ठियोग बलदेव दत्त ने बताया कि दो नेपाली परिवारों में रात के समय हुए झगड़े के दौरान डंडा लगने से बच्ची की मौत हो गई। वारदात में टेक बहादुर व तीन अन्य शामिल हैं, जो वारदात के बाद फरार हो गए हैं। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ को नाके लगा दिए हैं। जानकारी के अनुसार दो नेपाली परिवार यहां पर एक बागवान के पास रहते हैं। गुरुवार रात सभी अपने डेरे में दिवाली का जश्न मना रहे थे कि किसी बात को लेकर दोनों परिवारों में झगड़ा हो गया और वे डंडों से एक-दूसरे को मारने लगे। इस दौरान वहां पर सो रही नौ महीने की बच्ची के सिर पर डंडा लगा और उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर इस संबंध में आईपीसी की धारा 323, 302 और 34 के तहत मामला को दर्ज कर दिया है।