शांता की जिद्द के आगे कटा टिकट

पालमपुर — सांसद शांता कुमार की जिद्द के कारण ही 2012 में मेरा टिकट कटा था, जिस कारण भरमौर से भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। ये शब्द पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तुलसी राम ने कहे। उन्होंने भाजपा के प्रवक्ता से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में सवाल किया है कि कांगड़ा से भरमौर 500 लोगों को 40 हजार रुपए खर्च करके भेजा गया था। इस बात की जानकारी उन्हें नहीं थी। इस संबंध में किसी ने उनसे आज दिन तक कोई बात नहीं की। इन लोगों ने मुझे वोट डाला था या फिर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को। 2007 में 16 वोटों से जीत कर भाजपा की सरकार बनाने में योगदान किया। उन्हें किसी की मेहरबानी से स्पीकर का पद नहीं मिला था, बल्कि वरिष्ठता के आधार पर स्पीकर की कुर्सी पर बिठाया गया था, क्योंकि उस समय जनजातीय क्षेत्र लाहुल, किन्नौर व भरमौर से भाजपा के प्रत्याशी जीते थे, तीनों में वह वरिष्ठ थे।