शांता को मनाने ‘उड़’ कर आए जेपी नड्डा

डैमेज कंट्रोल की कोशिश; दोनों नेताओं का दावा, प्रदेश में बनेगी भाजपा की सरकार

पालमपुर— टिकटों को लेकर लग रही अटकलों पर सांसद शांता कुमार की नाराजगी दिल्ली दरबार तक पहुंची तो केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को उनको मनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। मंगलवार को पालमपुर में भड़की विरोध की चिंगारी के बाद केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने भी देर नहीं की और बुधवार सुबह पहली ही फ्लाइट से गगल पहुंचे और सीधे यामिनी परिसर का रुख किया। यहा शांता कुमार और जेपी नड्डा के बीच एक घंटे से अधिक हुई गुफ्तगू के बाद नड्डा ने सारी बातें आलाकमान के समक्ष रखने की बात तो कही, लेकिन यह इशारा भी कर गए कि जिनको आलाकमान ने आशीर्वाद दे दिया है, उनके टिकट बदले जाने की कोई उम्मीद नहीं है। अभी तक भाजपा की ओर से उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा भी नहीं की गई है। पालमपुर से प्रवीण को टिकट न मिलने से कार्यकर्ता निराशा जता रहे हैं तो शांता कुमार की नाराजगी भी साफ  दिख रही है। शांता और नड्डा ने मुलाकात के बाद इतना दावा जरूर किया कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है, लेकिन टिकटों के आबंटन पर कोई पुख्ता जवाब नहीं मिल पाया। सूत्रों के अनुसार भाजपा ने जिन उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं, उनको पत्र जारी कर दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर तो यह पत्र गाहे-बगाहे नजर भी आ रहे हैं, लेकिन कोई भी उम्मीदवार खुद सामने नहीं आ रहा है। इतना जरूर है कि भाजपा के कुछ संभावित उम्मीदवारों ने अपने नामांकन का दिन घोषित कर यह संकेत दे दिया है कि आलाकमान अंदरखाते अपनी गेम खेल चुकी है। जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा उम्मीदवारों की सूची बहुत जल्द जारी कर दी जाएगी। सांसद शांता कुमार ने कहा कि नड्डा के साथ कई मसलों पर बात हुई है और जल्द ही सब कुछ सामने होगा। उधर, बुधवार शाम भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी होने से सभी अटकलों पर विराम लग गया है।