श्रीकांत फ्रेंच ओपन के भी बादशाह

जापान के केंता निशिमोतो को 35 मिनट में पीटा, हफ्ते में दूसरा खिताब जीता

नई दिल्ली – भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत का शानदार सफर जारी है। रविवार को जापान के केंता निशिमोतो को सीधे गेम्स में 21-14, 21-13 से हराकर इस साल का अपना चौथा सुपरसीरीज खिताब जीता। श्रीकांत ने जापानी खिलाड़ी को सिर्फ 34 मिनट में हरा दिया। भारतीय खिलाड़ी का यह दो हफ्ते में दूसरा सुपर सीरीज खिताब है। कुल मिलाकर यह उनके करियर का छठा सुपर सीरीज खिताब है। श्रीकांत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जहां स्कोर पहले 5-5 से बराबर था उसके बाद निशिमोतो ने 9-5 से बढ़त बना ली, लेकिन इसके बाद श्रीकांत ने वापसी करते हुए पहले गेम में ब्रेक तक वह 11-9 की बढ़त हासिला कर ली।। इसके बाद उन्होंने मैच में मुड़कर नहीं देखा और पहला गेम सिर्फ 16 मिनट में अपने नाम कर लिया।  दूसरे गेम में ब्रेक तक वह 11-5 से आगे थे। आखिर में उन्होंने 21-13 से दूसरा गेम जीतकर खिताब अपने नाम किया।

साल में सबसे ज्यादा सुपर सीरीज

फ्रेंच ओपन में जीत के साथ ही श्रीकांत एक साल में चार या उससे ज्यादा सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए।

पीएम मोदी ने थपथपाई पीठ

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में हाकी टीम के 10 वर्ष बाद एशिया चैंपियन खिताब जीतने और डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज़ जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत को बधाई दी। श्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में खेल और विभिन्न खिलाडि़यों की चर्चा की और भारतीय हाकी टीम के 10 वर्ष बाद एशिया चैंपियन बनने के अलावा शटलर श्रीकांत की भी प्रशंसा की। इस प्रशंसा के बाद श्रीकांत ने अब फ्रेंच ओपन भी अपने नाम कर लिया।