श्रीसंत ने उठाए सवाल

कोच्चि— तेज गेंदबाज शांतकुमारन श्रीसंत ने केरल उच्च न्यायालय के उन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को बरकरार रखने के फैसले सबसे खराब फैसला करार देते हुए कहा है कि उन्हें ही क्यों निशाना बनाया गया है, जबकि आईपीएल की दो टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का निलंबन समाप्त कर उन्हें अगले साल खेलने का मौका दिया जा रहा है। श्रीसंत ने केरल उच्च न्यायालय के फैसले के बाद अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए ट््विटर पर कहा, अकेले मुझे ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है, जबकि बीसीसीआई ने दो आईपीएल टीमों चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को खेलने की अनुमति दे दी है। इन टीमों को 2013 के स्कैंडल के बाद दो साल के लिए निलंबित कर दिया था। उन्होंने कहा कि मेरे लिए खास नियम, असली दोषियों का क्या हुआ। चेन्नई  सुपर  किंग्स का क्या हुआ, राजस्थान का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि यह सबसे खराब फैसला है और वह उन पर लगे प्रतिबंध को चुनौती देना जारी रखेंगे।