सतर्क रहें सुरक्षा एजेंसियां

नई दिल्ली— गृह मंत्रालय ने दिवाली के मद्देनजर आतंकवादी हमलों तथा सांप्रदायिक तनाव की आशंका जताते हुए देश भर में सुरक्षा एजेंसियों को चौकस रहने को कहा है। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने कहा है कि खुफिया एजेंसियों ने त्योहारों के मौके विशेष रूप से दिवाली पर आतंकी हमलों तथा सांप्रदायिक तनाव फैलाए जाने की आशंका जताई है। मंत्रालय ने सभी राज्यों को जारी परामर्श में कहा है कि कुछ असामाजिक तत्त्व दिवाली पर बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ का फायदा उठाकर अपनी नापाक हरकतों को अंजाम देने की फिराक में हैं। मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि वे सुरक्षा एजेंसियों को पूरी तरह मुस्तैद और चौकस रखें, जिससे कि अशांति फैलाने की किसी भी कोशिश को विफल किया जा सके। उसने केंद्रीय एजेंसियों को भी स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।