सरकार की योजनाओं का प्रचार तेज

डीसी यमुनानगर ने सात अन्य भजन मंडलियों को सौंपा विशेष प्रसार का कार्य

यमुनानगर —  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के तीन वर्ष की योजनाओं और विकास कार्यां की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना, जन संपर्क  एवं भाषा विभाग द्वारा विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। यमुनानगर जिला में विशेष प्रचार अभियान के कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभागीय भजन मंडली के अतिरिक्त सात सूचीबद्ध भजन पार्टीयों को विशेष प्रचार अभियान में लगाया गया है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त रोहतास सिंह खरब ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान अब तक सूचीबद्ध भजन पार्टियों द्वारा बिलासपुर खंड के गांव मुस्मिबल हिंदूयान व मुस्मिबल मुस्लिम, जगाधरी खंड के गांव पांजुपुर व गुलाबगढ़, सढौरा खंड के गांव खांडरा व सुल्तानपुर, रादौर खंड के गांव राव व गुमथला, छछरौली खंड के गांव मुजाफत खुर्द व भंगेड़ा, सरस्वती नगर खंड के गांव महमदपुर व भलसुआ तथा खिजराबाद खंड के गांव मोमदुबांस व कलेसर में, बिलासपुर खंड के गांव पाबनी खुर्द व रसूलपुर, जगाधरी खंड के गांव हरिपुर कांबोयान व सुखपुरा, सढौरा खंड के गांव कल्याणपुर व अंटारी, रादौर खंड के गांव कण्ड्रौली व राझेड़ी, छछरौली खंड के गांव भंगेड़ी व मुजाफत कलां, सरस्वती नगर खंड के गांव बीड भलसुआ व जमालपुर तथा खिजराबाद खंड के गांव फैजपुर व ताजेवाला में, बिलासपुर खंड के गांव ज्ञानेवाला व पाबनी कलां, जगाधरी खंड के गांव खंडवा व सभापुर, सढौरा खंड के गांव गुलापुर व कंडईवाला, रादौर खंड के गांव मंधार व मादो बांस, छछरौली खंड के गांव लासाबाद व हाफिजपुर, सरस्वती नगर खंड के गांव हुड्डिया व भूरे का माजरा तथा खिजराबाद खंड के गांव अराईया वाला व आमवाली गांव में प्रचार कार्यक्रम दिए गए हैं व सरकार की नीतियों की जानकारी लोगों को दी गई।  श्री खरब ने आगे बताया कि जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी कार्यालय यमुनानगर में कार्यरत विभागीय भजन पार्टी द्वारा गांव मेहर माजरा, कनालसी व मंडौली पार, टापू माजरी, दमोपुरा कलां, मंडौली गगड़, दमोपुरा खुर्द, जयरामपुर खालसा, ब्राह्मण माजरा, तेलीपुरा व देवधर में विशेष अभियान के तहत भजन मंडली द्वारा गीतों, भजनों व विकास गीतों के माध्यम से सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी जनता को दी गई।