सिरमौर ने 3-0 से हराया मंडी

नाहन में स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में दमखम

नाहन – स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप रविवार को अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल में शुरू हुई। रविवार को मुकाबलों की शुरुआत माता पद्मावती एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन अनिल जैन ने करवाई। प्रतियोगिता के कैडेट ब्वॉयज टीम इवेंट में सिरमौर ने मंडी को 3-0, चंबा ने हमीरपुर को 3-0, सिरमौर-बी ने सोलन को 3-0, कांगड़ा ने चंबा को 3-0  से सेमीफइनल में प्रवेश किया। वहीं, सब-जूनियर ब्वॉयज टीम इवेंट में  कांगड़ा ने मंडी को 3-1, शिमला ने सिरमौर बी को 3-1, मंडी ने सिरमौर बी को 3-1 से हराया। सब जूनियर गर्ल्ज में सिरमौर ने सोलन को 3-0, कांगड़ा ने सिरमौर बी को 3-0, कांगड़ा ने मंडी को 3-0 से हराया। जूनियर गर्ल्ज  में कांगड़ा ने शिमला को 3-0, कांगड़ा ने सिरमौर को 3-0 से मात दी। जूनियर ब्वॉयज में सिरमौर बी ने हमीरपुर को 3-1, कांगड़ा ने सोलन को 3-1, सिरमौर ने मंडी को 3-0, सिरमौर ने शिमला को 3-0 से पटकनी दी। यूथ गर्ल्ज में मंडी ने सिरमौर बी को 3-0, सोलन ने शिमला को 3-0, सिरमौर ने शिमला को 3-0 से हराया। यूथ ब्वॉयज में सिरमौर बी ने शिमला को 3-2, सिरमौर ने कांगड़ा को 3-1, सोलन ने शिमला को 3-1, कांगड़ा ने मंडी को 3-0, सिरमौर ने मंडी को 3-0 व सोलन ने सिरमौर बी को 3-1 से मात दी।  पुरुषों के टीम इवेंट में  जीएचपी ने सिरमौर को 3-1, शिमला ने सोलन को 3-2 और महिलाओें में कांगड़ा ने सिरमौर को 3-0 से हराया।