सुरेश राणा रफ्तार के सरताज

साथी मुरथी संग रेड डी हिमालया एक्सट्रीम कार श्रेणी में खिताब

मनाली— मारुति सुजूकी रेड डी हिमालया में हिमाचली ड्राइवर सुरेश राणा ने जलवा बरकरार रखते हुए साथी पीवीएस मुरथी के साथ एक्सट्रीम कार श्रेणी में खिताब जीता।  लेह में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में इस जोड़ी ने ग्रैंड विटारा चलाते हुए दूरी को 9:22:17 में पूरा किया तथा पहले स्थान पर रहे। 10:13:14 का समय लेकर मारुति जिप्सी चलाते हुए संजय राजदान तथा करण ओकता दूसरे स्थान पर रहे। उसके बाद संजय अग्रवाल और समिता एन ने दूरी को 10:35:33 में तय किया। एक्सट्रीम बाइक श्रेणी में 07:44:03 का समय लेकर अब्दुल वाहिद अपनी टीवीएस आरटीआर 450 एफएक्स को चलाते हुए पहले स्थान पर रहे। उनके बाद आर नटराज, जिन्होंने 07:47:03 का समय लिया और दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर आरई राजेंद्र रहे, जिन्होंने दूरी 08:57:29 समय में पूरी की। एडवेंचर कार श्रेणी में मारुति स्विफ्ट चलाते हुए राजेश और सतीश गोपाल कृष्णन ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर राकेश चौधरी तथा राजा हिशम रहे। शुभम मिठ्ठा तथा अंशुल असाती तीसरे स्थान पर रहे। एडवेंचर एसयूवी श्रेणी में सुबीर राय तथा तीरव मेहता ने पहला स्थान प्राप्त किया। शाश्वत गुप्ता तथा चिराग ठाकुर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि शैजेंद्र सिंह तथा डिंकी वर्गीस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।